Sandeep Maheshwari Biography in hindi (संदीप माहेश्वरी की जीवनी)


sandeep maheswari biography in Hindi (संदीप महेश्वरी की जीवनी )

Sandeep Maheshwari wikipedia in Hindi (संदीप महेश्वरी की जीवनी )


जब बात मोटिवेशन , करियर और सक्सेस की हो और संदीप महेश्वरी का नाम न आये , ऐसा हो ही नहीं सकता |


Hi friends , educational blog StudyTrac पर आपका स्वागत है , आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे संदीप महेश्वरी के बारे में | इस समय बहुत ही कम ऐसे लोग होंगे जो संदीप महेश्वरी को नहीं जानते होंगे | जो लोग संदीप मेहश्वरी को नहीं जानते हैं , उनको मैं बता दूँ की संदीप एक सफल बिज़नस मैन होने के साथ-साथ , एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं , जो लोगो को करियर से सम्बंधित बाते बताते हैं |

यह भी पढ़ें-


उनके द्वारा बनायीं गयी वेबसाइट ImagesBazaar दुनिया भर में भारतीय चित्रों की सबसे बड़ी वेबसाइट है , जो हर साल करोंड़ों का व्यापार करती है | आज भले ही संदीप के पास करोंड़ों रुपये हो , लेकिन पहले वह भी एक साधारण व्यक्ति थे | उनके अंदर कुछ अलग करने का जूनून था जिससे वह आज इस मुकाम तक पहुच गए |

तो चलिए देर ना करते हुए हम जानते हैं संदीप की हिस्ट्री |

संदीप एक middle class परिवार से related हैं उनका परिवार एल्युमीनियम का बिज़नस करता था , जोकि बंद हो गया था | स्कूल में यह अकेले रहना पसंद करते थे या फिर यह कहे की इनको कोई पसंद नहीं करता था , हाँ लड़ाई करने में यह आगे थे और रोज किसी-न-किसी लड़के से इनकी लड़ाई हो जाती थी | class 11 th में एक बार इनकी लड़ाई एक टीचर से हो गयी थी | उल्टे-सीधे काम करना इनका शौक था | कक्षा 11 तक पढने में यह ज्यादा बढ़िया नहीं थे ,लेकिन कक्षा 12 में इन्होने पढाई में मन लगाया और इनका रिजल्ट 85 % आया |

12 तक की पढाई करने के बाद इनका कोई लक्ष्य नहीं था की , मुझे क्या बनना है लेकिन यह उन्होंने पहले ही सोच रखा था की मुझे नौकरी नहीं करनी है | और इस बात पर उनके घरवाले उनसे काफी नाराज रहते थे | वह दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से B.Com कर रहे थे , लेकिन 2 साल करने के बाद उनका मन पढाई में नहीं लग रहा था इसलिए उन्होंने पढाई छोड़ दिया | पढाई छोड़ने के बाद उन्होंने कई छोटा-बडा काम किया जैसे- लिक्विड साबुन बनाना, छात्रों के लिए हेल्पलाइन बनाना etc. लेकिन कोई भी काम सफल नहीं हो सका |

फिर उनका मन फोटोग्राफर बनाने का करने लगा, इसलिए उन्होंने एक कैमरा ख़रीदा और उन्हें जो भी मिलता उसकी फोटो उतारने लगते और तब फोटो शूट करते जब तक की शूट करवाने वाला व्यक्ति थक नहीं जाता | उसके बाद उन्होंने एक फोटो स्टूडियो खोला जिससे उन्हें दस से पंद्रह हजार रूपये हर महीने मिल जाते थे , लेकिन कुछ ही महीनों में उन्होंने वह भी बंद कर दिया और अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक के बाद एक करके दो-तीन कंपनियां खोली लेकिन कोई भी नहीं चल पाई और मजबूरन उन्हें बंद करनी पड़ी | करीब 75 हजार रूपये अपने दोस्ते से उधार लेकर यह एक जापानी माडलिंग कंपनी में भरती हो गए , वहां उनको करीब एक से डेढ़ लाख रूपये हर महीने मिलते थे लेकिन तीन-चार महीने बाद वहां से भी उनका मन भर गया और उन्होंने नौकरी छोड़ दी | इस बात पर उनके घर के लोग और रिश्तेदार काफी नाराज हो गए थे |
sandeep naheshwari wife

2003 में इन्होने 10 घंटे और 45 मिनट में 122 माडलों का 10000 फोटो खीच कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया , जिससे यह काफी लोकप्रिय हो गए | 2006 में इन्होने ImagesBazaar website बनाई , शुरू में तो यह भी नहीं चला लेकिन उन्होंने इसकी कमियों को ध्यान से दूर किया और ImagesBazaar आज भारतीय फोटोज के लिए दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट बन गयी है |

इसके बाद इन्होने पूरी दुनिया के युवाओं को मोटीवेट करना शुरू कर दिया , शुरू उनका यह काम लोगो को पसंद नहीं आया , लेकिन धीरे-धीरे उनके fans बढ़ने लगे और आज वह जहा भी अपना सेमिनार करते हैं वहां लोगों की भीड़ लग जाती है और YouTube पर उनके करीब 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं ,जिनकी संख्या लगता बढती जा रही और लघभग 10 हजार नए सब्सक्राइबर्स उनके youtube चैनल पर रोज बढ़ते हैं |

और सबसे खास बात यह है की वह अपने सेमिनार और youtube चैनल से एक भी रुपया नहीं कमाते हैं , अगर वह सिर्फ अपने youtube से पैसे कमाने लगे तो महीने में कम से कम 50 लाख रूपये कमा सकते हैं | लेकिन वह सिर्फ अपनी बात लोगो तक पहुचाने के लिए सेमिनार करते है , पैसे कमाने के लिए नहीं | और उनको उनकी यह पहचान उनके सेमिनार के वजह से मिली है , उनके बिज़नस के वजह से नहीं |

उनको देश-विदेश से कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं, उनका नाम लगभग हर बड़े न्यूज़ पेपर में आ चूका है |

तो friends यह था आज का पोस्ट , आशा करता हूँ की यह आपको पसंद जरुर आया होगा |

अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करे |

यह भी पढ़ें-


Thanks!

tags- sandeep maheswari life story in hindi , motivational speaker sandeep maheswari history in hindi, संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय , संदीप महेश्वरी के सफलता की कहानी , sandeep maheswari success story in hindi , sandeep maheswari motivational story in hindi ,संदीप महेश्वरी की प्रेरणादायक कहानी .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश(Light notes in Hindi)

धातु का निष्कर्षण(Metallurgy in hindi)

पशु-पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य(Animals amazing facts in hindi)