लक्ष्य कैसे बनाये - Motivational thoughts in hindi


लक्ष्य कैसे बनाये-Hindi Motivational thought

लक्ष्य कैसे बनाये


क्या आप अपने जीवन में सही निर्णय नहीं ले पा रहे हैं की आगे क्या करना है ? क्या आप समझ नहीं पा रहे हैं की कौन सा रास्ता आपके लिए सही रहेगा ? तो यह पोस्ट अंत तक पढ़िए |


नमस्कार दोस्तों , प्रेरणा और शिक्षा से सम्बंधित ब्लॉग StudyTrac पर आपका स्वागत हैं , आज की इस पोस्ट में हम इसी पर बात करने जा रहे हैं की अपना लक्ष्य कैसे बनाये ?

कभी कभी हमारे जीवन में ऐसा समय आता है की हमें समझ नहीं आता है की अब हमें क्या करना चाहिए और कभी कभी उसी उलझन में हम कोई गलत कदम उठा लेतें हैं और बाद में पछताते हैं | खासकर युवा समय में , क्योंकि यह ऐसा समय होता है , जब हम अपने career की नीव रखते हैं और एक गलत फैसला हमारा पूरा career बर्बाद कर सकता है ,इसलिए इस समय हमे और सतर्क रहने की जरुरत होती है |

सबसे पहले हम जानते हैं की

गलत निर्णय का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है -

1-तनाव (Tension)

जल्दबाजी में और बिना सोचे-समझे लिया गया फैसला आपको तनाव , डिप्रेशन दे सकता है और आप बेकार की चिंता करने लगेंगे |

2- आत्मविश्वास में कमी

अगर आप गलत फैसला लेकर किसी ऐसे क्षेत्र में पहुच जाते हैं जिसके बारे में हमें कुछ पता ही नहीं होता है तो इससे हमारे आत्मविश्वास पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता हैं और हम अपने आप को कोसने लगते हैं |

3- नशे की लत

बहुत से लोगों को अपनी गलती बर्दास्त नहीं होती , और वे नशे की लत में पड़ जाते हैं , और अपने और दुनिया की नज़र में बुरे बन जाते हैं | इसके अलावा भी और कई गलत प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है | ये तो था गलत निर्णय का हमारे जीवन पर प्रभाव आइए अब जानते हैं की कैसे इस तरह की गलतियों को कम किया जा सकता है और कोई

लक्ष्य बनाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए -

1- अपने पसंद(passion) को जानिए

अपने जीवन में सही निर्णय लेने का सबसे बढियां तरीका है,अपने passion को जानना | इसलिए कोई भी लक्ष्य बनाने से पहले आप इस बात को निश्चित कर लीजिये को आप जो काम करने जा रहें आपके पसंद का हो | अगर आप अपने पसंद का कोई काम करते हैं तो आप उस काम को करते समय ज्यदा अच्छा महसूस करेंगे |

2-इसके बारे में सोचिये ( Think about it }

आगे बढ़ने से पहले , कुछ समय उसके बारे में सोचिये की क्या आप अपने लक्ष्य पर अड़े रहेंगे और क्या यह करना आपके लिए सही रहेगा |

3- जानकारी हासिल कीजिए

अगर आपने अपना लक्ष्य चुन लिया तो उसके बारे में लोगों से या इन्टरनेट से जानकारी हासिल कीजिये |

तो दोस्तों यह था आज का पोस्ट , अगर आपको पसंद आया हो तो like बटन दबाइए और share कीजिये |

इस तरह के और प्रेरणादायक लेखों के लिए हमारा facebook पेज को like कीजिये |

धन्यवाद ! पढ़ते रहिये StudyTrac .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश(Light notes in Hindi)

धातु का निष्कर्षण(Metallurgy in hindi)

पशु-पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य(Animals amazing facts in hindi)