बढ़ते चलो-Motivational Story in Hindi


बढ़ते रहो - Short Motivational story in hindi language

Motivational story in hindi-बढ़ते रहो



Hi friends , motivational blog StudyTrac पर आपका स्वागत है , आज की इस पोस्ट में हम एक प्रेरणादायक कहानी पढने जा रहे हैं , यह story मेरे एक teacher ने मुझे बताया है , आशा करता हूँ आपको पसंद आयेगा |

दोस्तों कामयाबी या सफलता एक ऐसी चीज़ है , जिसको पाना तो सब चाहते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग प्राप्त कर पाते हैं | और जब असफल होने का कारण पूछा जाता है , तब कहते हैं की हमारी परिस्थिति अच्छी नहीं थी | लेकिन इस बात को याद रखिये-

"हमारी स्थिति कभी इतना ख़राब हो ही नहीं सकती , की हम अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर पायें " |


और संदीप महेश्वरी भी कहते हैं

"चाहे कितनी भी परेशानियाँ क्यों ना आ जाएँ , चाहे रास्ते में बहुत बड़ा तूफान ही क्यों ना आ जाये , हमेशा बढ़ते रहो "


तो चलिए कहानी पढ़ते हैं -

जाड़े का दिन और शाम का समय था , मेरे teacher आरिफ सर अपने लड़के के साथ फुटबाल खेलकर बाइक से घर जा रहे थे | रास्ते में नगर पालिका वाले कचरा जला रहे थे , जिससे बहुत धुआं निकल रहा था और सड़क पर लगभग 50 मीटर दूर तक फैला हुआ था | धुएं से इतना ख़राब दुर्गन्ध आ रहा था की उसमे से निकल पाना बहुत ही मुश्किल था और शीतलहर की वजह से कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था |

जब आरिफ सर वहां पहुचें तो देखा की 8-10 बाइक वालें रुके थे और धुआं ख़त्म होने का इंतजार कर रहे | लेकिन आरिफ सर नहीं रुके , वह बाइक से उतरकर पैदल ही उस धुआ को पार कर गए | उनके पार हो जाने से बहुत देर बाद भी दुसरे बाइक वाले वहीँ खड़े थे |

घर पहुचकर सर ने अपने बेटे को कहा की 'अगर हम उस धुएं को देखकर डर गए होते तो अभी तक वहीँ खड़े होते , लेकिन हम नहीं डरे और धीरे-धीरे ही सही उस धुएं को पर कर गए ' | ठीक उसी तरह हमारी जिंदगी है , अगर हम परेशानियों को देखकर डर जाएंगे , और सोचेंगे की जब परेशानियाँ ख़त्म हो जायंगी तब हम अपने लक्ष्य पर ध्यान देंगे , तो हम कभी सफल नहीं हो पाएंगे |

जब जिंदगी है तो 'कभी ख़ुशी , कभी गम ' तो आते ही रहेंगे क्योंकि जिंदगी सुख और दुःख से मिलकर बनी हुई है | बस हमको दुखों के बजाय अपने लक्ष्य पर ध्यान देना है और धीरे-धीरे ही सही बढ़ते रहना है-

"क्योंकि रुका हुआ पानी सड़ जाता है और बहता हुआ पानी हमेशा स्वच्छ रहता है | "

अंग्रेजी में भी कहा गया है

" Don't Stop , Keep Going "

इसलिए बढ़ते रहिये |

दोस्तों यह थी आज की motivational story in hindi आशा करता हूँ आपको पसंद आई होगी , अगर आपको यह पसंद हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरुर करें |

इस तरह की और Motivational कहानियों के लिए पढ़ते रहिये StudyTrac और twitter पर मुझे follow(@StudyTrac) कीजिये |

thanks !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश(Light notes in Hindi)

धातु का निष्कर्षण(Metallurgy in hindi)

पशु-पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य(Animals amazing facts in hindi)