Mithun Chakraborty biography in Hindi (मिथुन चक्रवर्ती की जीवनी)


Mithun Chakraborty wikipedia in Hindi( मिथुन चक्रवर्ती की जीवनी )

Mithun Chakraborty Biography in Hindi( मिथुन चक्रवर्ती की जीवनी )


Hi friends , educational blog StudyTrac पर आपका स्वागत है , आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के बारे में |

मिथुन चक्रवर्ती एक एक्शन हीरो के रूप में जाने जाते हैं , उन्होंने लगभग 350 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है | हिंदी फिल्मो के अलावा उन्होंने भोजपुरी , उडिया और बांग्ला फिल्मो में भी काम किया है | उन्हें एक बढ़िया डांसर के रूप में भी जाना जाता है | मिथुन के fans उनको प्यार से 'मिथुन दा ' कहते हैं | मिथुन भारत के अलावा रूस में भी बहुत प्रसिद्ध हैं |


यह भी पढ़ें-


फिल्म अभिनेता होने के अलावा वह राज्य सभा के सांसद भी रह चुके हैं , तो चलिए जानते हैं मिथुन चक्रवर्ती की जीवनी |

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 1950 में कलकत्ता , पश्चिम बंगाल में हुआ था | उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है | उन्होंने कलकत्ता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से रसायन विज्ञानं से B.Sc की डिग्री प्राप्त किया | और भारतीय फिल्म और टेलीवीजन संस्थान पुणे से स्नातक किया |

आपको जानकर यह आश्चर्य होगा की फिल्मों में आने से पहले वह एक खतरनाक नक्सली थे और कुख्यात नक्सलवादी रवि रंजन के करीबी मित्र थे | लेकिन करंट लगने से उनके एकलौते भाई के मौत हो गई , जिससे उन्होंने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ दिया |

शुरुवात में फिल्मो में उन्होंने छोटे रोल किया , फिर वर्ष 1977 में मृणाल सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मृगया ' में मुख्य भूमिका में नजर आये | वह फिल्म काफी हिट रही और उनको सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय अवार्ड मिला | उसके बाद उन्होंने लगभग 5-6 फिल्म और किया लेकिन कोई फिल्म चल नहीं पाई | वर्ष 1982 में उनकी फिल्म 'डिस्को डांसर ' देश ही नहीं , विदेश में भी सुपरहिट रही | इनकी 'वांटेड' , 'जागीर' , 'कमांडो' फ़िल्में इतनी हिट हुई की उस समय इनको अमिताभ बच्चन का मुख्य प्रतिद्वंदी माना जाता था |

1979 में उन्होंने योगिता बाली से शादी कर लिया | कुछ वर्ष तक यह अफवाह उडती रही की मिथुन और श्रीदेवी ने गुप्त रूप से शादी कर लिया है |

फिल्मों में 1990 तक काम करने के बाद वह उटी चले गए , वहां जाकर उन्होंने अपना होटल का बिज़नस शुरू किया और 2005 तक वहीं रहे | वर्ष 2005 में फिल्म 'एलान' के साथ उनकी वापसी बॉलीवुड में हुई और उन्होंने चांदनी चौक टू चाइना , वीर , युवराज आदि फिल्मों में काम किया |

मिथुन के चार बच्चे है ( महाक्षय चक्रवर्ती , दिशानी चक्रवर्ती , उश्मेय चक्रवर्ती और नमाशी चक्रवर्ती ) | उनका बड़ा बेटा महाक्षय भी फिल्मों में काम करता है |

तो friends यह था आज का पोस्ट , आशा करता हूँ की यह आपको पसंद जरुर आया होगा |

अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करे |

यह भी पढ़ें-


Thanks!

Tags- Mithun Chakraborty life story in Hindi, Mithun Chakraborty success story in hindi , mithun chakraborty ki jivani .

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश(Light notes in Hindi)

धातु का निष्कर्षण(Metallurgy in hindi)

पशु-पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य(Animals amazing facts in hindi)