Akshay kumar biography in Hindi (अक्षय कुमार की जीवनी)


Akshay kumar biography in hindi (अक्षय कुमार की जीवनी)

Biography of Akshay Kumar in hindi(अक्षय कुमार की जीवनी)



Hi friends , educational blog StudyTrac पर आपका स्वागत है , आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानि अक्षय कुमार के बारे में जानने जा रहे हैं |

यह भी पढ़ें-


अक्षय इस समय अपने अच्छे कामों की वजह से social मिडिया पर काफी फेमस हो रहे हैं | Instagram पर उनके सबसे जायदा followers हैं | अक्षय के पास भारत और कनाडा दोनों देशो की नागरिकता प्राप्त है | अक्षय के fans प्यार से उन्हें Akki कहते हैं |

अक्षय ने लगभग हर तरह के रोल किया है ,चाहे एक्शन करना हो या कॉमेडी या रोमांटिक ,सभी तरह के रोल वह बिना किसी प्रॉब्लम के कर लेते हैं और वह ऐसे पहले एक्टर हैं जिन्हें हर तरह के रोल के लिए पुरस्कार मिल चुका है | अभी हाल ही में उनकी फिल्म 'रुस्तम' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का रास्ट्रीय अवार्ड मिला है | 2015 में वह दुनिया भर में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले एक्टर्स में 9 वें स्थान पर थे और wikipedia के अनुसार वह बॉलीवुड के ऐसे पहले एक्टर हैं , जिनकी फिल्मों ने 20 अरब रूपये से ज्यादा की कमाई किया है |

तो चलिए जानते है अक्षय की Biography |

अक्षय का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था , उनके पिता का नाम हरी ओम भाटिया और उनकी माँ का नाम अरुणा भाटिया है | उनके पिता हरी ओम भाटिया आर्मी में एक अफसर थे | अक्षय का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है , उनका बचपन दिल्ली के चांदनी चौक में और युवावस्था मुंबई के कोलीवाडा में बिता |

अक्षय का सपना एक डांसर बनने का था | वह मुंबई के गुरु नानक खालशा कॉलेज में पढ़ते थे , लेकिन उन्होंने पढाई छोड़ दिया और मार्शल आर्ट सिखने बैंकाक चले गए | वहां पैसों की कमी को पूरा करने के लिए वेटर और बावर्ची का काम भी करते थे |

मुंबई लौटकर वह मार्शल आर्ट पढ़ाने लगे , जिससे उनको लगभग चार हजार रूपये महीने में मिलते जाते थे | उनका एक छात्र फोटोग्राफर था , उसने अक्षय को मॉडल बनने का सलाह दिया और एक कंपनी में उनका असाइनमेंट भी करा दिया | वहाँ अक्षय को पैसे ज्यादा मिल रहे थे इसलिए उन्होंने मोडलिंग के क्षेत्र में हाथ आजमाना शुरू कर दिया | उन्होंने कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर का काम भी किया |

माडलिंग के क्षेत्र में आने के करीब दो महीने बाद एक दिन उन्हें एक विज्ञापन के लिए बंगलौर जाना था लेकिन उनकी फ्लाइट छुट गयी , निराश हो कर वह अपने एक दोस्त के साथ एक फिल्म स्टूडियो चले गए जहा प्रोडूसर प्रमोद ने अपनी फिल्म दीदार के लिए अक्षय को लीड रोल के लिए चुना |

लेकिन वह फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई , उसके बाद उन्होंने दो-तीन फ़िल्में की लेकिन वह भी ज्यादा चल नहीं पाई | वह स्टार बने फिल्म खिलाडी से जोकि 1992 में रिलीज हुई उसके बाद उन्होंने मै खिलाडी तु अनाड़ी , मोहरा आदि फिल्मो में काम किया जो सुपरहिट रही | उनके द्वारा की गयी खिलाडी सीरिज ही हर फिल्म हिट रही और इसीलिए इनका नाम खिलाडी कुमार रखा गया है |

उसके बाद उन्होंने लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्मो में काम किया है , और उनकी हर फिल्म हिट होती है | वर्ष 2007 उनके लिए बहुत ही बढ़िया रहा , क्योकि उस साल उनकी पाच फिल्मे, रिलीज हुई और सभी हिट रही इस तरह लगातार पाच हिट फ़िल्में करने वाले वह पहले बॉलीवुड एक्टर बन गए |

राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की बेटी ट्विंकल खन्ना से दो बार सगाई करने के बाद 2001 में उन्होंने शादी कर लिया , उनके दो बच्चे हैं आरव और नतारा |

अक्षय को विदेशों में भी कई बार सम्मनित किया गया है , अभी हाल ही में भारतीय सेना के शहीद जवानों के परिवारों की मदद करने के लिए उन्हें देशवासियों से काफी अच्छी सराहना मिल रही है , उनकी आने वाली फिल्म टॉयलेट : एक प्रेम कथा है जोकि स्वच्छता पर आधारित हैऔर यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगी |

तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट , आशा करता हूँ की पसंद आयी होगी |

अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करे |

यह भी पढ़ें-


thanks !

Tags- Akshay kumar biography in hindi , akshay kumar life story in hindi , akshay kumar success story in hindi , अक्षय कुमार की जीवनी हिंदी में , अक्षय कुमार की सफलता की कहानी हिंदी में , अक्षय कुमार की बायोग्राफी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश(Light notes in Hindi)

धातु का निष्कर्षण(Metallurgy in hindi)

पशु-पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य(Animals amazing facts in hindi)