रोबर्ट डॉनी जूनियर (आयरन मैन ) की जीवनी { Robert Downey Jr biography in hindi}

कहते हैं , की अगर मन में हौसला हो और कुछ करने की चाहत हो तब चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियां क्यों न आ जाये , इंसान को सफल होने से रोक नहीं सकती |  और यही बात साबित करते हैं रोबर्ट डॉनी जूनियर , जिनको दुनिया आयरन मैन के नाम से जानती है |

वर्ष 2015 में रोबर्ट डॉनी जूनियर दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले actor थे | लेकिन दुनिया  का इतना बड़ा एक्टर की सफलता का राज़ क्या है ? और वह कैसे इतने बड़े मुकाम पर पहुंच पाया , इसके पीछे की कहानी भी बड़ी रोचक और प्रेरणादायक है |

और रोबर्ट को इतने बड़े मुकाम पर पहुंचने के  लिए बहुत सारे परेशानियों को भी झेलना पड़ा | यह इतनी ख़राब परिस्थिति से निकल सुपर स्टार बने हैं , की अगर कोई उस परिस्थिति में पहुँच जाये तो उसके पास अपने जीवन को समाप्त करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होता |

तो चलिए देर न करते हुए जानते हैं , आयरन मैन की जीवनी |

रोबर्ट डॉनी जूनियर (आयरन मैन ) की जीवनी

रोबर्ट डॉनी का जन्म सन 1965 ई०  में मैनहैटन , न्यूयार्क अमेरिका में हुआ था | इनका पूरा नाम रॉबर्ट जॉन डॉनी जुनियर है | इनके पिता रोबर्ट डॉनी सीनियर एक फिल्म निर्माता, अभिनेता और निर्देशक थे | और इनकी माँ भी एलसी भी एक अभिनेत्री थीं | 

इनके पिता ड्रग्स के आदि थे और अपने पिता को देखकर यह भी बहुत छोटी उम्र में ही ड्रग्स लेने लगे | और इनके पिता ने मना भी किया , जिसके कारण यह भी ड्रग्स के आदि हो गए , और रोज ड्रग्स लेने और शराब लेने लगे | 

जब यह पांच साल के थे तभी से यह अपने पिता के फिल्मों में छोटे किरदार निभाया करते थे | इन्होने 1975 की फिल्म पाउंड में एक कुत्ते का किरदार निभाया था | उसके बाद उन्होंने वर्ष 1972 में ग्रेज़र्स पैलेस में काम किया | 

इसके अलावा इन्होने कुछ नाटकों तथा टेलविजन शो में भी काम किया | उसके बाद उन्होंने लेस देन जीरो , एयर अमेरिका , चान्सेस आर इत्यादि फिल्मों में काम किया | 

जैसे-जैसे इनकी उम्र बढ़ती जा रही वैसे-वैसे इनकी ड्रग लेने की आदत भी बढ़ती जा रही थी | और 20 साल की उम्र में यह इतनी बढ़ गई की इनको लगता था अगर ड्रग नहीं मिला तो  पागल हो जायेंगे | ड्रग की लत के कारण इनको कई बार जेल भी जाना पड़ा | एक बार ड्रग के नशे में यह अपने पडोसी के बेड को अपना बेड समझकर सो गए | 

इसके लिए उन्हें तीन साल के लिए ड्रग की लत छुड़ाने के लिए आवश्यक ट्रेनिंग की सजा सुनाई गयी , जिसमे वह फेल हो गए | इसलिए उनको फिर से गिरफ्तार किया गया | ड्रग लेने की उनकी आदत इतनी बढ़ गयी थी की वह हमेशा ड्रग लेकर घूमते रहते थे | 

एक बार यह ड्रग और बन्दुक के साथ पकडे गए | और फिर से इनको तीन साल की ड्रग छोड़ने की सजा सुनाया गया | और इस बार इनको भी लगने लगा की ड्रग इनकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है इसलिए इन्होने ड्रग छोड़ने का फैसला किया | 
और जब तीन साल बाद यह जेल से बाहर आये तो इनकी ड्रग लेने की आदत पूरी तरह से ख़तम हो चुकी थी | 

ड्रग की लत छूटने पर उन्होंने अपने करियर में वापसी की और सौभाग्यवश वर्ष 2007 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आयरन मैन में इनको मुख्य किरदार  भूमिका मिल  गयी | फिल्म आयरन मैन तो सुपरहिट हुई ही उसके साथ यह भी सुपरहिट हो गए और दुनिया इनको आयरन मैन के नाम से जानने लगी | 

उसके बाद आयरन मैन 2 , अवेंजर्स इत्यादि फिल्मों ने उनको इतनी बड़ी कामयाबी दिलाई की वह वर्ष 2015 में पृथ्वी पर के सबसे बड़े स्टार बन गए | 

रोबर्ट डॉनी जूनियर - व्यक्तिगत जीवन 

रोबर्ट ने वर्ष 1992 में डेबोराह फालकोनर से शादी किया लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया और वर्ष 2004 
में इनका तलाक़ हो गया | उन्होंने वर्ष 2005 में सुसैनडॉनी से शादी किया और अब वह दोनों साथ-साथ हैं | उनकी पहली पत्नी से एक बेटा है , जिसका नाम इन्डिओ डॉनी है | वह रोबर्ट के साथ ही रहता है | 

तो यह थी एक सुपरस्टार की कहानी | जो पहले नशे का आदि था लेकिन उसके एक दृढ निश्चय ने उसकी जिंदगी बदल दिया | 
"अगर हम दृढ निश्चय कर लें , हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता "
अगर रोबर्ट ने नशा छोड़ने का दृढ निश्चय नहीं किया होता तो शायद आज इस दुनिया में कोई आयरन मैन  नहीं होता और लोग जानते भी नहीं की इस दुनिया में रोबर्ट डॉनी जूनियर नाम कोई शख्स भी था | लेकिन रोबर्ट के एक फैसले ने उसकी जिंदगी बदल दिया और आज वह दुनिया के नजरों में एक सुपर हीरो बन गया |

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो , तो इसे शेयर जरूर करें | इस तरह की प्रेरणादायक लेख अपने ईमेल इनबॉक्स में पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग सदयस्ता निशुल्क ले सकते हैं |
धन्यवाद!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश(Light notes in Hindi)

धातु का निष्कर्षण(Metallurgy in hindi)

पशु-पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य(Animals amazing facts in hindi)