html basic tags (एच टी एम एल बेसिक टैग्स)


html basic tags in hindi

html tags in hindi

html tutorial in hindi


पिछले पोस्ट में हमने बेसिक html के बारे में जाना , अब इस पोस्ट में हम html के कुछ बेसिक tags के बारे में जानेंगे |

html tags क्या होता है ?

html tags , html के वे तत्व होते हैं , जो ब्राउज़र को यह बताते हैं , किस तरह का रिजल्ट देना है |

जैसे - अगर हमको किसी वेब पेज में heading लिखना है तो हम heading tags का उपयोग करेंगे और अगर हमें किसी वेब पेज में पैराग्राफ लिखना है , तो हम पैराग्राफ tags का उपयोग करेंगे |

html tags <tag> से शुरु होते हैं और </tag> से बंद होते हैं , जहाँ tag के स्थान पर html tags होंगे | यहाँ को open tag तथा को closed tag कहते हैं | सामान्यत: अधिकांश html tags के open और closed tag दोनों होते हैं |

html heading tags

html heading tags 6 प्रकार के होते हैं , जिन्हें आप अपनी जरुरत के अनुसार उपयोग कर सकते हैं | इसका उपयोग body टैग के अन्दर किया जाता है -



उपरोक्त उदाहरण का परिणाम कुछ इस तरह से होगा



first heading tag

second heading tag

third heading tag

forth heading tag

fifth heading tag

sixth heading tag

html pairagraph tag

वेब पेज में जहाँ भी पैराग्राफ की जरुरत होती है वहां पैराग्राफ टैग (p) का उपयोग किया जाता है -



इसका रिजल्ट कुछ इस तरह होगा



first pairagraph

second pairagraph

html title tag

किसी वेब पेज का title बताने के लिए title tags का उपयोग किया जाता है |

नोट- title टैग का उपयोग head टैग के अन्दर किया जाता है और यह वेब पेज पर दिखाई नहीं देता है , यह टैग सर्च इंजन को यह बताने के लिए होता है की हमारा वेब पेज का title क्या है या हमारा पेज किस बारे में है | title को आप ब्राउज़र tab में आसानी से देख सकते हैं



उपरोक्त उदाहरण का परिणाम कुछ इस तरह से होगा






html line breaking tag

किसी वेब पर अगर आप कुछ लिख रहे हों और आपको एक लाइन छोड़कर दूसरी लाइन पर जाना हो , तो आप लाइन ब्रेकिंग टैग br का उपयोग कर सकते हैं |

नोट- लाइन ब्रेकिंग टैग br का केवल open टैग होता है इसका कोई क्लोज टैग नहीं होता |



इसका परिणाम कुछ इस तरह से होगा -



I am learning
html on StudyTrac.




अब आप एक बार इसी कोड को बिना br टैग के लिखकर रन कीजिये |

html Horizontal Line tag

इस टैग ( hr ) का उपयोग तब किया जाता है , जब हमें लाइन ब्रेक करने के लिए एक लाइन की जरुरत होती है , br टैग की तरह इसका भी केवल open टैग होता है



इसका परिणाम कुछ इस तरह होगा



html is the main language to design
web page



html center tag

center टैग का उपयोग तब होता है , जब हम पेज के किसी तत्व (element) को पेज के center में करना चाहते हैं |



उपरोक्त उदाहरण का परिणाम कुछ इस तरह होगा



with center tag


without center tag



आज की पोस्ट में हमने जाना html के बेसिक tags के बारे में | next पोस्ट में हम जानेंगे Html Attributes के बारे में |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश(Light notes in Hindi)

धातु का निष्कर्षण(Metallurgy in hindi)

पशु-पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य(Animals amazing facts in hindi)