Hardik Pandya Biography in Hindi (हार्दिक पांड्या की जीवनी)


Hardik Pandya wikipedia in Hindi( हार्दिक पांड्या की जीवनी)

Hardik Pandya Biography in Hindi( हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय)


Hi friends, motivational blog StudyTrac पर आपका स्वागत है , आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे हार्दिक पंड्या के बारे में | वही पंड्या जिसने अभी हाल ही में अपनी शानदार पारी से पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिया , लेकिन जडेजा की गलती से रन आउट हो गए | पंड्या तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते है और उन्होंने आज तक जितने भी इंटरनेशनल मैच खेला है, लगभग सभी में बाल्स से ज्यादा रन बनाया है |


यह भी पढ़ें-


पंड्या का निकनेम हैरी है , उन्हें music सुनना पसंद है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना उन्हें पसंद है | वह अच्छे बैट्समैन होने के साथ-साथ एक अच्छे बॉलर भी हैं | उनके पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह हैं तथा उनकी पसंदीदा एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस अलिया भट्ट हैं | हार्दिक अभी 24 वर्ष के हैं और उनकी गर्लफ्रेंड का नाम Lisha Sharma (मॉडल) है |

तो चलिए देर ना करते हुए जानते हैं , हार्दिक पंड्या की जीवनी |

हार्दिक का जन्म राजस्थान के सूरत में 1993 में हुआ था , इनके पिता हिमांशु पंड्या एक कार फाइनेंसियल कंपनी चलाते थे , जो ज्यादा चलती नहीं थी | हार्दिक का एक भाई है , कुणाल पंड्या , वह भी एक क्रिकेटर हैं | बचपन से ही उनको क्रिकेट में बहुत रूचि थी , इसी रूचि को देखते हुए उनके पिता जी अपना सब बिज़नस छोड़ कर , हार्दिक को लेकर वड़ोदरा चले गए | क्योकिं वहां पर हार्दिक को अच्छी सुविधा मिल रही थी | उनके पिताजी ने अपना बिज़नस तो छोड़ ही दिया था इसलिए पैसों की कमी के कारण उन्हें किराये के घर में रहना पड़ा |

क्रिकेट में उनका लगाव और उनकी फाइनेंसियल प्रॉब्लम को देखकर उनके ट्रेनर किरण ने उन्हें तीन साल तक बिना किसी शुल्क के पढाया | वह इरफ़ान पठान और युसूफ पठान के बहुत ही अच्छे दोस्त हैं |

वह बरोदा क्रिकेट टीम के लिए वर्ष 2013 से ही खेल रहे हैं , वर्ष 2015 में वह आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेले जिसमे उन्होंने 8 गेदों में 21 रन बनाये और तीन कैच भी पकडे , जिसके वजह से मुंबई जीत गयी | उनकी उस शानदार पारी को देखकर सचिन तेंदुलकर ने कहा की हार्दिक 18 महीनों के अंदर इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल हो जायेगा और वही हुआ भी , हार्दिक 1 साल के अंदर ही भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो गए | उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला ,जिसमे उन्होंने 2 विकेट लिए और 14 गेंदों में 27 रन बनाया |

वर्ष 2016 में ICC T-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने मैच के लास्ट ओवर में 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिससे भारत 1 रन से जीत गया | 18 जून 2017 को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 43 गेंदों में 76 बनाया , लेकिन दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए, नहीं तो आज मैच का परिणाम कुछ और ही होता |

तो दोस्तों यह थी आज की पोस्ट आशा करता हु ,आपको पसंद जरुर आयी होगी | अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करे |

यह भी पढ़ें-


thanks !

Tags- Hardik Pandya success story in hindi , hardik Pandya life story in hindi , हार्दिक पंड्या के सफलता की कहानी , हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय

टिप्पणियाँ

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश(Light notes in Hindi)

धातु का निष्कर्षण(Metallurgy in hindi)

पशु-पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य(Animals amazing facts in hindi)