सफलता पाने के 5 तरीके(5 ways to get success in hindi)


सफलता कैसे प्राप्त करें - tips of success in hindi

सफलता कैसे प्राप्त करें ( How to get Success in hindi )


Hi friends , educational और motivational hindi blog StudyTrac पर आपका स्वागत है , आज की इस पोस्ट में हम इस बात पर विचार करेंगे की आखिर क्यों हमारे देश के अधिकांश युवा बेरोजगार हैं ? और सफलता कैसे प्राप्त करें

अगर आप एक student हैं या एक student के parents हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढियेगा |

हमारे देश के युवा बेरोजगार क्यों हैं ?


सबसे पहले हम जानते हैं , बेरोजगारी की परिभाषा - बेरोजगारी का अर्थ केवल यह नहीं होता की आपके पास कोई रोजगार नहीं है जिससे आप धन उपार्जित कर सके , बल्कि बेरोजगारी का अर्थ यह भी होता है की आपके पास मनपसंद रोजगार नहीं है अर्थात अगर आप कोई नौकरी करते हैं लेकिन उस नौकरी या काम को आप पसंद नहीं करते , तब आप बेरोजगारों की श्रेणी में आएंगे | और एक सर्वे के अनुसार भारत में लगभग 95 % लोग बेरोजगार हैं |

इस समय हर व्यक्ति के पास रोजगार होना बहुत जरूरी है , जिससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके | सभी युवा चाहते हैं की उन्हें नौकरी या रोजगार मिले , लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है की सभी को रोजगार नहीं मिल पाता | उचित रोजगार न मिल पाने के कारण कुछ लोग सरकार की दोष देतें हैं | अगर आप बेरोजगार हैं तो क्या इसके पीछे सरकार की गलती है ? नहीं |

आइये हम जानते हैं की इसकी शुरुवात कहाँ से होती है ?

इसकी शुरुवात होती है हमारे घर से , शुरू से ही हमपर दबाव डाला जाता है , पढने के लिए | कभी हमारे intrest , desire को जानने की कोशिश नहीं किया जाता और बचपन से ही हमको ऐसे-ऐसे उदाहरण दिए जाते हैं की हम मान लेते हैं की नौकरी पाना मतलब इस दुनिया की सबसे बड़ी सफलता हासिल करना है और हमारे पढने का पूरा मतलब बदल जाता है | जरा आप खुद सोचिये क्या हमको इश्वर ने मानव रूप इसलिए दिया है की हम नौकरी कर सकें ?

हम अक्सर परीक्षाओं में असफल हो जाते हैं , क्योंकि हम ज्ञान के लिए तो पढ़ते नहीं , हम तो पढ़ते हैं नौकरी के लिए तो सफल कहाँ से होंगे | पढाई पूरी करने के बाद हमको प्रतियोगिता नाम की दौड़ में झोक दिया जाता है , जहाँ जाना किधर है यह कोई नहीं जनता , बस दौड़ते रहना है , क्योंकि सब दौड़ रहे हैं , अगर कहीं जगह मिल गयी तो घुस जायेंगे , नहीं तो जीवन भर दौड़ते रहेंगे |

और असफल हो जाएंगे तो अपने अन्दर की कमी को नहीं देखेंगे , दूसरों को दोष देंगे | इस तरह की system का सबसे बड़ा दोष यह है की इससे भ्रष्टाचार( घुस देने जैसी समयस्या ) फैलता है और अयोग्य लोग , योग्य लोगों की जगह ले लेते हैं | यह तो था की हम क्यों बेरोजगार हैं , अब आइये जानते हैं की बेरोजगारी को कैसे ख़त्म किया जा सकता हैं -

सफल कैसे बनें

1- उस काम को करिए जिसको आप पसंद करते हों

सबसे पहले इस बात तो याद रखिये, जो भी इस दुनिया में आया है उसे जीवित रहने के लिए कोई न कोई करना पड़ता और हमें भी कुछ न कुछ करना है , तो क्यों न उस काम को किया जाये जिस काम को हम पसंद करते हैं | अगर आप अपने पसंद का काम करेंगे तो उसमे आपका ज्यादा मन लगेगा और आपके सफल होने के chance बढ़ जाएँगे |

2- लक्ष्य बनाएँ

" अगर सफल होना चाहते हो , तो पहले लक्ष्य बनाओ "


क्योंकि जब लक्ष्य ही नहीं रहेगा तो हम सफल कैसे होंगे और हमे पता कैसे चलेगा की हमको जाना किधर है | बहुत से लोगों को तो पता भी नहीं होगा की मुझे करना क्या है , बस ऐसे ही भागते रहते हैं | अपने देखा होगा अधिकांश लोगों से पूछने पर की आप कौन सी नौकरी करना चाहते हैं तो वे लोग कहते हैं की कोई भी नौकरी मिल जाये कर लूँगा , ऐसे लोग अधिकतर सफल नहीं हो पाते क्योंकि उनका कोई लक्ष्य नहीं होता और उनकी सारी उर्जा अलग-अलग जगहों पर लग जाती है , अगर वे लोग अपनी सारी उर्जा किसी एक जगह लगाते तो वे निश्चित सफल हो जाते |

जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरुरी है , इसलिए लक्ष्य बनाइये और उसको पाने का प्रयास कीजिए पर ध्यान दें , लक्ष्य ऐसा होना चाहिए जिसको आप पसंद करते हों और बार-बार बदलने वाला ना हो |

अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट पढिये-
लक्ष्य कैसे बनायें

3- ज्ञानी बनिए


जब आपने अपना लक्ष्य चुन लिया की मुझे इस क्षेत्र में जाना है तो , उस क्षेत्र के बारे में जितना हो सके अधिक-से-अधिक जानने का प्रयास कीजिये |

4-अपने आप पर विश्वास रखिये


इस बात को याद रखिये की इस दुनिया में आपके जैसा कोई नहीं है | अपने लक्ष्य में सफल होने के लिए आत्मविश्वास ( Self Confidence ) का होना बहुत जरुरी है और बिना आत्मविश्वास के कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता | इसलिए अपने ऊपर विश्वास रखिये की मै यह काम कर सकता हूँ | अधिक जानकारी के लिए इस प्रेरणादायक कहानी को पढ़िए

विश्वास-Motivational story in hindi

5-चलते रहिये


एक बार आपने आगे बढ़ना शुरू कर दिया , तो इस बात को याद रखिये की मार्ग में अनेक कठिनाइयाँ आएँगी | लेकिन आपको इन कठिनाइयों को देखकर रुकना नहीं है , आगे बढ़ते रहना है | अधिक जानकारी के लिए इस प्रेरणादायक कहानी को पढ़िए

बढ़ते रहो-Motivational story in hindi

अगर आपने इन steps को बढ़िया से follow किया तो आपको कोई भी सफल होने नहीं रोक सकता |

तो दोस्तों यह था आज का पोस्ट , पसंद आया हो तो like बटन दबाएँ और share करें |

इस तरह की और प्रेरणादायक लेखों के लिए हमारा facebook page like कीजिये |

धन्यवाद ! बने रहिये StudyTrac के साथ |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश(Light notes in Hindi)

धातु का निष्कर्षण(Metallurgy in hindi)

पशु-पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य(Animals amazing facts in hindi)