धातु और अधातु(Metals and Non-Metals in Hindi)
धातु( definition of Metal in hindi )
वे पदार्थ जो विद्युत् और ऊष्मा के सुचालक होते हैं तथा आघात्वर्ध्य व् तन्य होते हैं , धातु कहलाते हैं |
जैसे -लोहा(Fe) , एल्युमीनियम (Al) , सोडियम (Na) इत्यादि |
धातुओं के भौतिक और रासायनिक गुण( Physical and Chemical Properties of Metals )
1 - शुद्ध धातु की सतह चमकदार होती है , इसे धात्विक चमक कहते हैं |
2 - धातु कठोर होते हैं |
3- धातुओ को पीटकर पतली चादर बनाया जा सकता है , इस गुण को आघात्वर्ध्यता कहते हैं |
4- धातुएं तन्य होती हैं , अर्थात इन्हें पीटकर पतला तार बनाया जा सकता है |
5- धातुएं ध्वनिक होती हैं, अर्थात किसी कठोर वस्तु से टकराने पर ध्वनि उत्पन्न करती हैं |
6- धातुओं का गलनांक व क्वथनांक उच्च होते हैं |
7- धातुओं को ऑक्सिजन की उपस्थिति में जलाने पर ये ऑक्सिजन के साथ अभिक्रिया करके धातु ऑक्साइड बनाते हैं |
धातु + O2 → धातु ऑक्साइड
जैसे-
a. 2Cu + O2 → 2CuO
b. 2 Al + 3 O2 → Al2O3
8- धातु तनु अम्लों से अभिक्रिया करके लवण बनाते हैं तथा हाइड्रोजन गैस बाहर निकलता है |
धातु + तनु अम्ल → धातु लवण + H2
जैसे -
a. 2K + 2HCl → 2KCl + H2
b. Cu + H2SO4 → H2
अधातु( Non-Metal In hindi )
वे तत्व जो धातु के विपरीत गुण वाले होते हैं , अधातु कहलाते हैं |
जैसे -कार्बन (C ), ऑक्सिजन (O ) , सल्फर (S ) इत्यादि |
अधातुओं के भौतिक और रासायनिक गुण( Physical and Chemical Properties of Non-Metals )
1- यह विद्युत् और ऊष्मा के कुचालक होते हैं |
2- यह भंगुर , अध्वनिक और सरलता से टूटने वाले होते हैं |
3- इनका गलनांक तथा क्वथनांक धातुओं से कम होता है |
4- अधातुयें ऑक्सिजन से अभिक्रिया करके अधातु ऑक्साइड बनाते हैं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें