Dharmendra biography in hindi( धर्मेन्द्र की जीवनी)

Dharmendra Biography in Hindi - धर्मेन्द्र की जीवनी Dharmendra Biography hindi me(धर्मेन्द्र की जीवनी ) Hi friends, educational ब्लॉग StudyTrac पर आपका स्वागत है। जब बातें बॉलीवुड की हो और उसमें धर्मेन्द्र का नाम न आये ऐसा हो ही नही सकता। धर्मेन्द्र अपने समय के सुपर स्टार रह चुके हैं और उन्होंने लगभग 250 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है। आज की इस पोस्ट में हम Bollywood के इसी दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र देओल की Biography पढ़ने जा रहे हैं, मैंने यह जानकारी बहुत मेहनत करके इकट्ठा किया है, और आशा करता हूँ आपको पसंद जरूर आयेगी। धर्मेन्द्र के जीवन बहुत ही में बहुत ही उतार-चढ़ाव आये लेकिन उन्होंने कभी अपने लक्ष्य को नही बदला और सफल हो गए। यह भी पढ़ें- 5 कारण जानिये आपको music क्यो सुनना चाहिए अक्षय कुमार की जीवनी(4000 से 40 करोड़ कमाने का सफर) हार्दिक पांड्या की जीवनी(गरीबी से अमीरी तक का सफर) हाइस्कूल विज्ञान नोट्स हिन्दी में धर्मेन्द्र का जन्म पंजाब के कपूरथला के फागवाडा में 8 दिसम्बर 1935 को एक सिक्ख परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम के...