अम्ल और क्षार (Acid and Base notes in Hindi)

Acid and Base in Hindi

अम्ल और क्षार (Acid and Base notes in Hindi)


अम्ल(Acid definition in hindi)


साधारणत: वह पदार्थ जिसका स्वाद खट्टा होता है तथा जो नीले लिटमस पेपर(LITMUS PAPER) को लाल कर देता है, अम्ल कहलाता है
जैसे-

HCl , H2SO4 , HNO3

etc.

सभी अम्लों में हाइड्रोजन आयन (H+) उपस्थित होता है |
जैसे-

HCl → (H+) + (Cl-)

H2SO4 → 2(H+) + (SO4-)

etc.

अम्लों के रासायनिक गुण( Cemical properties of Acid)

- निम्न हैं :

1- अम्ल जल में घुलकर हायड्रोनियम आयन (H3O+) का निर्माण करता है |

(H+) + H2O → (H3O+)



2- अम्ल धातुओं से क्रिया करके लवण(Salt) और जल बनाता है |

[ अम्ल + धातु = लवण + H2 ]



H2SO4 + Zn → ZnSO4 + H2

2HNO3 + Cu → Cu(NO3)2 + H2



3- अम्ल धात्विक ऑक्साइड से क्रिया करके लवण बनाते है तथा जल बाहर निकलता है |

[ अम्ल + धातु ऑक्साइड = लवण + H2O]



CuO + H2SO4 → CuSO4 + H2O

ZnO + 2HCl → ZnCl2 + H2O

कुछ सामान्य पदार्थो में उपस्थित अम्ल


सिरका - एसिटिक अम्ल

           संतरा - सिट्रिक अम्ल

इमली - टार्टरिक अम्ल

           टमाटर - ऑक्सैलिक अम्ल

दही - लैटिक अम्ल

           निम्बू - सिट्रिक अम्ल

चींटी - मेथेनोइक अमल



Related Posts
लवण और pH नोट्स
नौसादर,फिटकरी और विरंजक चूर्ण
धावन सोडा और बेकिंग सोडा

क्षार(Base definition in hindi)


इसका स्वाद खट्टा होता है तथा यह लाल लिटमस पेपर( LITMUS PAPER) को नीला कर देता है |

जैसे-

NaOH , Ca(OH)2

etc.

सामान्यत: सभी क्षारों में (OH-) उपस्थित होता है |

जैसे-

NaOH → (Na+) + (OH-)

Ca(OH)2 → (Ca++) + (OH-)



क्षारों के रसायनिक गुण( Chemical properties of Base)- निम्न हैं-


1- क्षार जलीय विलयन में घुलकर (OH-) आयन देता है |

2- क्षार अमोनियम लवण से क्रिया करके लवण, जल और अमोनिया गैस बनाता है |

[ क्षार + अमोनियम लवण = लवण + जल + NH3]

जैसे-

NH4Cl + KOH → KCI + H2O + NH3

NaOH + (NH4)2SO4 → NaSO4 + 2H2O + 2NH3


3- क्षार अधातु ऑक्साइड से क्रिया करके लवण व जल बनाते हैं |

[ क्षार + अधातु ऑक्साइड = लवण + H2O ]


जैसे-

2 NaOH + CO2 → Na2CO3 + H2O

2 KOH + CO2 → K2CO3 + H2O


NOTE-

धातु ऑक्साइड भी क्षार होते हैं |


जैसे-

CuO , FeO ,Al2CO3

etc.

क्षारक(Alkais)

- वे क्षार जो जल मे घुलकर (OH-) आयन देते हैं, क्षारक कहलाते हैं |

जैसे-

NaOH → (Na+) + (OH-)

Ca(OH)2 → (Ca++) + (OH-)


ध्यान दें-

सभी क्षारक क्षार होते हैं, लेकिन सभी क्षार क्षारक नही होते हैं |


जैसे- NaOH एक क्षारक हैं क्योंकि यह जल में घुलकर (OH-) देता है , CaO एक क्षार हैं लेकिन क्षारक नहीं हैं क्योंकि यह जल में घुलकर (OH-) नही देता है |

हाइड्रोनियम आयन(Hydronium ion)-


जब acid को जल में घोला जाता है तो वह आयनित हो जाता है तथा जल के अणुओं से अभिक्रिया करके हाइड्रोनियम आयन(H3O)+ बनाता है।

Eg-

HCl + H2O → (H3O)+ + Cl-



उदासीनीकरण(Neutralisation)

-acid और Base के परस्पर अभिक्रिया करने पर salt और water बनने की क्रिया,उदासीनीकरण कहलाती है।

Eg-

NaOH+HCl → NaCl+H2O



आयनीकरण(Ionisation)

-किसी यौगिक(compound) का धनायन(+) तथा ऋणायन (-) में टुट जाना आयनीकरण कहलाता है।

Eg-

NaCl→ (Na+)+Cl-




tags- Acid base and salt notes in hindi, Acid aur base notes hindi me , अम्ल क्षार और लवण, Highschool science notes in hindi, high school chemistry notes hindi me , class 10 science notes in hindi , 10th vigyan note hindi me. definition of acid in hindi, अम्ल ki paribhasha, क्षार और लवण ki paribasha.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश(Light notes in Hindi)

धातु का निष्कर्षण(Metallurgy in hindi)

पशु-पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य(Animals amazing facts in hindi)