Ammonia gas अमोनिया गैस


Ammonia gas in Hindi अमोनिया गैस HIGHSCHOOL SCIENCE NOTES IN HINDI हाईस्कूल विज्ञान नोट्स
part-7

अमोनिया(Ammonia)-

सबसे पहले प्रीस्टले(Pristale) ने सन् 1774 ई० में अमोनिया का निर्माण किया।

अणुभार(Atomic Weight)-17

रासायनिक सूत्र(Chemical Formula)- NH3

बनाने की विधि
(Method to make) -

अमोनिया गैस को बनाने की कई विधियाँ हैं जिनमें से प्रमुख नीचे दि गयी हैं-

1-नौसादर और बुझे हुए चूने को एक साथ गर्म करने पर अमोनिया प्राप्त होती है।

2NH4Cl + Ca(OH)2 → CaCl2 + 2H2O + 2NH3

2-कास्टिक सोडा(NaOH) और यूरिया(Urea) को एक साथ गर्म करने पर अमोनिया प्राप्त होती है।

NaOH + NH2CONH2 → Na2CO3 + 2NH3

3-नौसादर(Sal ammoniac) को किसी भी क्षार(Base) के साथ गर्म करने पर अमोनिया प्राप्त होती है।

Eg-
a-NH4Cl + KOH → KCl + H2O + NH3

b-NH4Cl + NaOH → NaCl + H2O + NH3

etc.

गुण
(It's properties)-

1-यह तीव्र गन्ध(Smell) वाली,रंगहीन(Colour Less) तथा क्षारीय(Basic) गैस है।

2-यह जल में घुलनशील है।

3-इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस पेपर(Red Litmus Paper) डालने पर वह नीला(Blue) हो जाता है।

4-यह अम्लों से अभिक्रिया करके अमोनियम लवण बनाती है।

2NH3 + H2SO4 → (NH4)2SO4

5-यह कापर आक्साइड(CuO) से उच्च ताप पर अभिक्रिया करके नाइट्रोजन गैस(N2) बनाती है।

NH3 + 3CuO → 3Cu + 3H2O + N2

etc.

उपयोग
(It's use)-

1-यूरिया(Urea) बनाने में।

2-विस्फोटक पदार्थ बनाने में।

3-नाइट्रिक अम्ल(HNO3) बनाने में।

4-अश्रु गैस(Tear gas) बनाने में।

5- बर्फ(Ice) बनाने में।

etc.

अगर यह post आपको अच्छी लगी हो,तो please अपने friends के साथ share करना ना भूलें।

Thanks! पढते रहिए studytrac. about ammonia gas in Hindi,ammonia gas Hindi me,about NH3 in Hindi,qualities of ammonia gas in Hindi,uses of ammonia gas in Hindi,ammonia gas ke upyog Hindi me,Highschool science notes in Hindi.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश(Light notes in Hindi)

धातु का निष्कर्षण(Metallurgy in hindi)

पशु-पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य(Animals amazing facts in hindi)